संस्था के प्रचार - प्रसार, व कार्यकर्ताओ की सुविधा को ध्यान मे रखते हुये जगह-जगह शिक्षा केन्द्र की स्थापना की जा रही है, जिसके लिये शिक्षा केन्द्र-मैनेजर की भर्ती की जा रही है। भर्ती से संबन्धित जानकारी इस प्रकार है :
नोट: 1. संस्था के नियम / शर्तो मे परिवर्तन व लाभ मे बढ़ोतरी हो सकती है ।
संस्था के प्रचार-प्रसार व बढ़ावा देने के लिये निर्धारित जिलो में फील्ड मैनेजर (FM) की भर्ती की जा रही है । भर्ती से संबन्धित जानकारी इस प्रकार है :
मासिक सुविधा भत्ता : शिक्षा सुविधा शुल्क रु० 100/- प्रति HT प्रति माह (स्थाई बोनस) + रु०30/- प्रति Jr. HT प्रति माह (स्थाई बोनस) + जूनियर फील्ड मैनेजर (Jr. FM) बोनस प्रति माह (स्थाई बोनस) 5 लेवल तक + प्रति माह उपहार (निर्धारित कार्यानुसार) + कार्यानुसार पदोन्नति + अन्य पदों पर कार्य करने की छूट + अतिरिक्त बोनस प्राप्त करने का अवसर
संस्था के शिक्षा परियोजना को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये ग्रामीण व शहरी इलाको मे गृह शिक्षक (HT) का आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। आवेदन से संबन्धित जानकारी इस प्रकार है :