Home Mission Vision Login

भर्ती से सम्बंधित जानकारी


विकास अधिकारी (DO) पद हेतु जानकारी-

  • 1. विकास अधिकारी (DO) का चयन निर्धारित जिलों में आवयश्कता अनुसार तथा पदों की संख्या अनुसार ही किया जाता है ।
  • 2. सैलरी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक महीने में 2 केंद्र शुल्क 5500/- से रजिस्टर्ड करवाना अनिवार्य है ।
  • 3. विकास अधिकारी (DO) अपने निर्धारित जिले/जिलों में 10 केन्द्रों की स्थापना करवाता है तथा केन्द्रों संचालन में शिक्षा केंद्र मैनेजर (ECM) की पूर्ण रूप से मदद करता है ।
  • 4. संस्था द्वारा प्रशिक्षित होने के बाद, शिक्षा केंद्र मैनेजर (ECM) व फील्ड मैनेजर (FM) को संस्था की परियोजनाओं की जानकारी देकर प्रशिक्षण देना होगा ।
  • 5. विकास अधिकारी (DO) का वेतन स्केल रु० 9500/- + रु०2500/- अतिरिक्त भत्ता प्रति माह होता है ।
  • 6. विकास अधिकारी (DO) के अपने कोड से पंजीकृत कराये गये शिक्षा केन्द्रों पर जो भी गृह शिक्षक (HT) पंजीकृत होंगे उनसे प्रतिमाह रु०30/- प्रति गृह शिक्षक (HT) बोनस के रूप में प्राप्त होता रहेगा ।
  • 7. विकास अधिकारी (DO) द्वारा पंजीकृत केन्द्रों पर प्रति माह जरूरी सेवाओं जैसे- शिक्षा सामाग्री, वेतन, रजिस्टर, इत्यादि को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी DO की होती है ।
  • 8. संस्था में अच्छी सेवा प्रदान करने वाले विकास अधिकारी (DO) की पदोन्नति एरिया डेव्लपमेंट ऑफिसर (ADO) के रूप में होती है ।
  • 9. संस्था द्वारा समय-समय पर जिलों में प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विकास अधिकारी (DO) की पूर्ण भागीदारी होती है ।
  • 10. विकास अधिकारी (DO) को दूसरे जिलों में संस्था के अतिरिक्त कार्य हेतु भेजा जा सकता है, जिसके एवेज में अतिरिक्त निर्धारित वेतन व भत्ता प्राप्त होगा ।
  • 11. विकास अधिकारी (DO) संस्था के अन्य पदों (ECM, FM, HT) पर कोड प्राप्त करके अपने अतिरिक्त समय में कार्य कर सकता है व अतिरिक्त आय व बोनस प्राप्त कर सकता है ।
  • 12. किसी प्रकार की अनियमितता व निर्धारित कार्य में कमी पाये जाने पर विकास अधिकारी (DO) को कारण बताओ नोटिस देने के बाद संस्था से निस्काषित किया जा सकता है ।
  • 13. विकास अधिकारी (DO) पद हेतु हर प्रकार का निर्णय संस्था के पास सुरक्षित है, जिस पर विकास अधिकारी (DO) की किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नही की जा सकती तथा किसी भी न्ययालय में संस्था के विरुद्ध कोई भी वाद का पंजीकरण मान्य नही होगा ।
  • 14. समय-समय पर कार्यकर्ताओं के हित में संस्था के नियमों व शर्तों में बदलाव किया जा सकता हैं ।

विकास अधिकारी (DO) की चयन प्रक्रिया -

  • 1. रिक्त पदों की जानकारी हेतु अपने जिले के शाखा कार्यालय पर एरिया डेव्लपमेंट ऑफिसर (ADO) या सैक्टर डेव्लपमेंट ऑफिसर (SDO) से संपर्क करें ।
  • 2. रिक्त पद होने पर शाखा कार्यालय अथवा वैबसाइट से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें व पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजो को संलग्न करके शाखा कार्यालय में जमा करें।
  • 3. निर्धारित तिथि, समय, व जगह पर पहुच कर साक्षात्कार दें ।
  • 4. एक हफ्ते बाद चयन की जानकारी हेतु शाखा कार्यालय पर संपर्क करें तथा चयनित आवेदक जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल न० पर दे दी जाएगी ।
  • 5. चयन के एक हफ्ते बाद शाखा कार्यालय से जॉइनिंग लेटर प्राप्त किया जा सकता है ।

संलग्न करें –

  • 1- आवेदन फॉर्म प्राप्त पूर्ण रूप से भरा हुआ ।
  • 2- हाई-स्कूल प्रमाण पत्र की स्व-हस्ताक्षरित कॉपी
  • 3- इंटरमिडीएट प्रमाण पत्र की स्व-हस्ताक्षरित कॉपी
  • 4- ग्रेजुएसन सर्टिफिकेट की स्व-हस्ताक्षरित कॉपी
  • 5- आई-डी व निवास प्रमाण पत्र की स्व-हस्ताक्षरित कॉपी
  • 6- 4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • 7- अनुभव प्रमाण पत्र की स्व-हस्ताक्षरित कॉपी (यदि हो)

शिक्षा केंद्र मैनेजर (ECM) -

संस्था के प्रचार - प्रसार, व कार्यकर्ताओ की सुविधा को ध्यान मे रखते हुये जगह-जगह शिक्षा केन्द्र की स्थापना की जा रही है, जिसके लिये शिक्षा केन्द्र-मैनेजर की भर्ती की जा रही है। भर्ती से संबन्धित जानकारी इस प्रकार है :

आवेदन के लिए नियम व शर्ते:

  • 1. आवेदक अपने नजदीकी जनपद शाखा क्षेत्रीय कार्यालय, अथवा केंद्र कार्यालय से ही आवेदन फार्म को प्राप्त करे ।
  • 2. आवेदक की योग्यता कम से कम कक्षा 10 पास हो और कम्प्युटर की बेसिक जानकारी हो ।
  • 3. शिक्षा केन्द्र के लिये एक निर्धारित जगह (दुकान/कार्यालय/आवास) व जरूरी उपकरण होना चाहिए और फर्नीचर की व्यवस्था होनी चाहिए ।
  • 4. शिक्षा केन्द्र के लिये एक कर्मचारी सुनिश्चित होना चाहिए ।
  • 5. किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर शिक्षा केन्द्र मैनेजर को संस्था के प्रति जवाबदेह होना होगा ।
  • 6. केन्द्र मैनेजर को पंजीकरण के समय रु0 5500 / - सुरक्षित स्थायी निधि देना होगा ।
  • 7. संस्था द्वारा समय-समय पर किए गए निर्देशो का पालन करना अनिवार्य है ।

शिक्षा केन्द्र-मैनेजर को लाभ:

  • 1. शिक्षा केंद्र पर भर्ती होने वाले प्रति गृह शिक्षक (HT) से रु0 50/- शिक्षा सुविधा शुल्क प्रति माह शिक्षा भत्ता के रूप में प्राप्त होता रहेगा।
  • 2. शिक्षा केंद्र पर भर्ती होने वाले प्रति जूनियर गृह शिक्षक (Jr. HT) से रु0 50/- शिक्षा सुविधा शुल्क प्रति माह शिक्षा भत्ता के रूप में प्राप्त होता रहेगा।
  • 3. शिक्षा केंद्र पर भर्ती होने वाले प्रति फील्ड मैनेजर (FM) से रु0 50/- सेवा सुविधा शुल्क प्रति माह भत्ते के रूप में प्राप्त होता रहेगा ।
  • 4. शिक्षा केंद्र पर सम्पूर्ण गृह शिक्षक (HT) की भर्ती (600) पूर्ण होने के बाद सुरक्षित अनुदान राशि वापस कर दिया जाएगा और शिक्षा केंद्र मैनेजर संस्था में स्थायी कर्मचारी हो जाएगे व वेतन (रु० 15,000/- प्रति माह) शुरू हो जाएगा, बेतन प्राप्त करने के लिए संस्था में शुल्क रूपये 5500/- जमा करना अनिवार्य है, शुल्क नहीं जमा होने की स्थति में बेतन को रोका जा सकता है।
  • 5. संस्था की समस्त आगामी परियोजना का लाभ शिक्षा केन्द्र मैनेजर को प्राप्त होगा ।
  • 6. शिक्षा केन्द्र मैनेजर स्वतंत्र रूप से गृह शिक्षक (HT) व फील्ड मैनेजर (FM) के रूप में (कोड प्राप्त करके) कार्य कर सकता है।
  • नोट: 1. संस्था के नियम / शर्तो मे परिवर्तन व लाभ मे बढ़ोतरी हो सकती है ।

फील्ड मैनेजर (FM) -

संस्था के प्रचार-प्रसार व बढ़ावा देने के लिये निर्धारित जिलो में फील्ड मैनेजर (FM) की भर्ती की जा रही है । भर्ती से संबन्धित जानकारी इस प्रकार है :

  • पद का नाम : फील्ड मैनेजर (FM)
  • योग्यता :कक्षा 10 पास
  • उम्र सीमा : 18 – 55 वर्ष
  • मासिक सुविधा भत्ता : शिक्षा सुविधा शुल्क रु० 100/- प्रति HT प्रति माह (स्थाई बोनस) + रु०30/- प्रति Jr. HT प्रति माह (स्थाई बोनस) + जूनियर फील्ड मैनेजर (Jr. FM) बोनस प्रति माह (स्थाई बोनस) 5 लेवल तक + प्रति माह उपहार (निर्धारित कार्यानुसार) + कार्यानुसार पदोन्नति + अन्य पदों पर कार्य करने की छूट + अतिरिक्त बोनस प्राप्त करने का अवसर

आवेदन के लिए नियम व शर्ते:

  • 1. आवेदन फार्म व उसके साथ मांगी गयी समस्त सूचना संस्था के अधिकृत शिक्षा सेवा केंद्र /अधिकृत व्यक्ति के पास जमा करना है ।
  • 2. सभी दस्तावेज़ की प्रति स्वाहतक्षरित हो ।
  • 3. आवेदन फार्म के साथ चार पासपोर्ट आकार के फोटो जमा करे
  • 4. फील्ड कार्य के अनुभव (यदि हो) का प्रमाण पत्र जमा करे ।
  • 5. फार्म के साथ सदस्यता पंजीकरण शुल्क रु० 500/- जमा करना अनिवार्य है ।

फील्ड मैनेजर (FM) की भर्ती के कार्य व लाभ :

  • 1.अधिकृत फील्ड मैनेजर (FM) जिस जिले में नियुक्त हो वंहा पर संस्था के शिक्षा केंद्र की स्थापना करवाना व संस्था के योजनाओं के विषय मे प्रशिक्षण देना।
  • 2. संस्था की परियोजनाओ के अनुसार लोगो से संपर्क कर उनका संस्था में पंजीकरण करना ।
  • 3. संबन्धित शिक्षा केंद्र के विकास के लिए पूर्ण रूप से तत्पर रहना ।
  • 4. संबन्धित केन्द्र पर HT का पंजीकरण करना ।
  • 5. फील्ड मैनेजर (FM) के पूर्ण लक्ष्य (200 HT) की प्राप्ति के बाद, फील्ड मैनेजर (FM) का प्रमोशन फील्ड सुपर वाइजर (FS) के रूप में हो जाएगा । और सैलरी (रु०12,000/- प्रति माह + रु०3000/- प्रति माह TA/DA) फिक्स हो जाएगी और संस्था में स्थायी कर्मचारी हो जाएगे ।
  • 6. संस्था में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फील्ड मैनेजर (FM) को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
  • 7. संस्था द्वारा समय-समय पर दिये गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है ।
  • 8. फील्ड मैनेजर (FM)को प्रतिमाह प्राप्त होने वाला बोनस
  • 9. जूनियर फील्ड मैनेजर (Jr.FM) स्थायी बोनस (5 Level)

गृह शिक्षक (HT) -

संस्था के शिक्षा परियोजना को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये ग्रामीण व शहरी इलाको मे गृह शिक्षक (HT) का आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। आवेदन से संबन्धित जानकारी इस प्रकार है :

आवेदन करने की विधि:

  • 1.संस्था द्वारा अधिकृत व्यक्ति / अधिकृत शिक्षा केंद्र / अधिकृत शाखा कार्यालय अथवा वैबसाइट से आवेदन फार्म प्राप्त व जमा करना है।
  • 2. आवेदन फार्म व उसके साथ मागी गयी समस्त सूचना व सुरक्षित अनुदान राशि (SGA) के साथ संस्था के अधिकृत केंद्र में जमा करना है अन्यथा संस्था इसके लिए किसी प्रकार से उत्तरदाई नही होगी।
  • 3. आवेदन फॉर्म का विधिवत अध्यन करने के उपरांत ही फॉर्म को भरे ।
  • 4. ऑनलाइन पंजीकरण सदस्यता शुल्क रु0 500/- देय है तथा रु0 3500/- सुरक्षित अनुदान राशि (SGA) शिक्षा भत्ता प्राप्त करने हेतु अनिवार्य है ।
  • 5. ऑनलाइन पंजीकरण के समय आवेदनकर्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर (ORN) अवश्य प्राप्त कर ले अन्यथा पंजीकरण मान्य नहीं होगा ।
  • 6. सर्वेक्षण के बाद अधिकृत व्यक्ति / अधिकृत केंद्र / अधिकृत कार्यालय से रसीद अवश्य प्राप्त कर ले।
  • 7.प्रस्तुत किए गये सभी प्रमाण-पत्रो का सत्यापन अधिकृत केंद्र / अधिकृत कार्यालय मे करवाना अनिवार्य है ।
  • 8. सभी गृह शिक्षक (HT) की भर्ती त्रिवर्षीय योजना के अंतर्गत की जायेगी ।

गृह शिक्षक (HT) को दी जाने वाली सुविधाए व लाभ :

  • 1. गृह शिक्षक (HT) को एक बच्चे की शिक्षा हेतु शिक्षा सामग्री नि:शुल्क संस्था से उपलब्ध कराया जायेगा ।
  • 2.गृह शिक्षक (HT) को शिक्षा भत्ता राशि प्रतिमाह रू0 800/- संस्था से दिया जायेगा ।
  • 3. शिक्षा भत्ता राशि के निस्तारण के लिए प्रतिमाह 5 से 10 तारीख का समय लिया जायेगा ।
  • 4. पढ़ रहे बच्चे के लिए छात्रवृति योजना के अंतर्गत रु0 1200/- प्रतिवर्ष दिया जायेगा, छात्रवृति योजना में पंजीकरण हेतु रजि. शुल्क HT के मानदेय से स्वत: कट जायेगा ।
  • 5. सभी HT के दिसम्बर माह का मानदेय संस्था के पास सुरक्षित अनुदान राशि (SGA) के रूप में जमा रहेगा, जो की तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर वापस कर दिया जायेगा ।
  • 6. समाज को जागरूक करने के लिए HT को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
  • 7. संस्था के आगामी योजनाओं में HT को प्राथमिकता दी जाएगी ।
  • 8. HT के लिए नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी ।
  • 9. नवीनीकरण वर्ष के मार्च माह में किया जाता है ।
  • 10. गृह शिक्षक किसी भी माह में अपना सुरक्षित अनुदान राशि (SGA) को वापस लेकर अपनी कार्य को स्थाई रूप से निरस्त करवा सकता है, सुरक्षित अनुदान राशि (SGA) शिक्षा भत्ता के समय ही दिया जायेगा ।
  • 11. संस्था में शिक्षा की दिशा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले HT को पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।
  • 12. नवीनीकरण सुविधा नि:शुल्क है ।
  • 13. किसी प्रकार की अनियमियता पाए जाने पर संस्था द्वारा HT के विरुद्ध कार्यवाही हो सकती है ।
  • 14. प्रत्येक गृहशिक्षक (HT) को अपनी इच्छा अनुसार अपने कोड से 100 जूनियर गृहशिक्षक (JR-HT) को भर्ती करने की अनुमति संस्था देगी, प्रति भर्ती से रु0 100/- प्रति माह स्थाई बोनस ,गृह शिक्षक (HT) को मिलता रहेगा ।
  • 15. शिक्षा भत्ता में बढ़ोतरी गृह शिक्षक के कार्य को 90 दिन देखने के बाद ही विचार किया जायेगा ।
  • 16. संस्था के नियम व् शर्तो में परिवर्तन एवं लाभ में बढ़ोतरी हो सकती है ।